Home » Shayari » 2015 Most famous sad bewafayi shayari in hindi with hindi text and image

2015 Most famous sad bewafayi shayari in hindi with hindi text and image

2015-bewafayi-sad-wallpapers-shayari-image

साथ छोडने वालो को सिफॅ ऐक बहाना चाहिए,
वरना निभाने वाले मौत के दरवाजे तक साथ नही छोडते.

⊱✿ ✤✥ ✦✧ ✶✴ ❄ ✶✴ ✧✦ ✥✤ ✿⊰

फिर कोई जख़्म मिलेगा तैयार रह ऐँ दिल,
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैँ बहुत प्यार से.

⊱✿ ✤✥ ✦✧ ✶✴ ❄ ✶✴ ✧✦ ✥✤ ✿⊰

किसी कीतलाश में ना निकलो,
लोग खो नहीं जाते बदल जाते है.

⊱✿ ✤✥ ✦✧ ✶✴ ❄ ✶✴ ✧✦ ✥✤ ✿⊰

कभी न कभी वो मेरे बारे में सोंचेगी ज़रूर, कि
हासिल होने की उम्मीद भी नहीं, फिर भी वफ़ा करता रहा.

⊱✿ ✤✥ ✦✧ ✶✴ ❄ ✶✴ ✧✦ ✥✤ ✿⊰

वैसे तो बहुत से लोग पथ्थर मारते है,
लेकिन जो दिल पर लगता हे,
वो सिर्फ अपनों की देन होती है.

⊱✿ ✤✥ ✦✧ ✶✴ ❄ ✶✴ ✧✦ ✥✤ ✿⊰

तुझे खुद से निकाल तो दूँ मगर,
सोचता हूँ,
फ़िर मुझ में बचेगा क्या.

⊱✿ ✤✥ ✦✧ ✶✴ ❄ ✶✴ ✧✦ ✥✤ ✿⊰

अब तुम को भूल जाने की कोशिश करेंगे हम,
तुमसे भी हो सके तो न आना ख्याल में.

 

MBit : Lyrical.ly- Easy Video maker App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Shares