Karwa Chauth Day par कृपया करे और ध्यान से सुने
Funny appeal on Karwa Chauth Festival
Ghar ki aur jane vale sabhi Vivahit bhaiyo ko suchit kia jata hai
Aaj ke din Savdhani aur Dhiraj Se kaam lenge.
Kyuki Bhuki Sherni Jyada Khatarnak Hoti hai
और ऐ मैसेज आपके लिए एकदम जरूरी और महत्व पूर्ण है.. अवनवु द्वारा भाइयो के हित में रिलीज़ किया जाता है…
1.जब पत्नी का उपवास हो तो उसे विश्वास दिलाएं कि आप उसके साथ हैं और आप भी भूखे रहने का नाटक करें,
चाहे भले ही होटल में नाश्ता कर आएं।
और हां हैवी नाश्ते के बाद डकार से बचें।
2. इस दिन शेविंग बनाएं, ताकि आपके चेहरे पर उपवास की फीलिंग झलकती रहे।
3. घर में फलाहारी पकवान लाकर रखें ताकि बीवी को अहसास होता रहे कि आपको उसके व्रत खोलने की चिंता है।
4. उनकी बातो को नजर अंदाज़ न करे क्योंकि उनका उपवास आपके लिए है
5. मोबाइल में ज्यादा उंगली करें वॉट्सएप और फेसबुक का त्याग भी इस दिन कर दें।
6. जब पत्नी भूखी हो तो आप हंसे नहीं। हंसी ही रही हो तो किसी गुप्त स्थान पर जाकर हंस आएं और पत्नी के सामने गंभीर हो जाएं। कोई कॉमेडी शो भी देखें। अगर आप हंसे तो फंसे।
7. आवाज पर संयम रखें। बच्चों से धीमे और करहाते हुए बोलें ताकि भूखी पत्नी को लगे कि आप वाकई भूखे हैं।
7. सावधान, इस दिन पत्नी आपसे जिद करेगी कि आप भूखे न रहें, कुछ खा लें लेकिन आप उसके झांसे में मत आइएगा दरअसल वह आपका इम्तिहान ले रही होती है।
✦✧ ❄ ✧✦
Funny jokes on Karwa Chauth
बीवी ने करवाचौथ पे व्रत रखा, अगले दिन
बीवी – मैंने आपके लिए व्रत रखा आप मुझे कहीं
घुमाने भी नहीं ले गए
पति – अरे चलो पिज़्ज़ा खाने चलते हैं
बीवी – एक large पिज़्ज़ा लाओ
वेटर – मैडम पिज्जा थोड़ा बड़ा है
इसके 4 पीस करूँ या 8 पीस…..
बीवी – 8 पीस खाऊँगी तो मोटी हो जाउंगी
4 पीस ही कर दो 🙂 🙂
Happy Karvachauth Day !!!
Do you searching for :
- Karwa Chauth Fun in Hindi
- Karwa Chauth Special for appeal
- Funny Jokes Karwa Chauth
- Hushband Wife jokes on Karwa Chauth
- Latest Karwa Chauth laughing jokes
- Hindi Jokes Specially for Karwa Chauth
- Karwa Chauth Chutkule
- Funny appeal on Karwa Chauth Festival