हर बार सम्हाल लूँगा, गिरो तुम चाहो जितनी बार,
बस इल्तजा एक ही है, कि मेरी नज़रों से ना गिरना.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
विश्वास करना हम दोस्ती अपनी निभाएंगे,
अगर खुदा भी बुलाएगा तो कह देंगे, दोस्त इजाजत देगा तो ही आयेंगे.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
सौ खामियां होंगी मुझमें,पर एक खूबी भी है,
अपनों को आज तक , पराया नहीं किया मैनें.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
कभी मुस्कुराती आँखें भी कर देती हैं कई दर्द बयां,
हर बात को रो कर ही बताना जरूरी तो नहीं.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
ख़ुदा ने लिखा ही नहीं तुझको मेरी क़िस्मत में शायद,
वरना खोया तो बहोत कुछ था एक तुझे पाने के लिए.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
जो चीज़ मेरी है उसे मेरे सिवा कोई और ना देखे,
इंसान भी मोहब्बत में बच्चों की तरह सोचता है.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
हम तो नादाँ है क्या समझेंगे मोहब्बत के उसूल,
बस, तूझेचाहना था,तूझे चाहते है और तूझे ही चाहेंगे.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से,
इश्क तेरी रूह से है इसलिए, खुदा से मांगते हैं तुझे.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
बार बार क्यू पूछते हो “मुकाम”अपना,
कह दिया ना जिदंगी हो तुम.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
हमारे बाद भी नही आएगा तुम्हे चाहत का मज़ा,
तुम सबसे कही फिरोगी हमे चाहो उसकी तरह.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
ज़िन्दगी में अगर कोई रुठे तो उसे फौरन मना लेना,
क्योंकि जिद्द की जंग में दूरियाँ अक्सर जीत जाती है.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
हर सांस सुंदर है,
जबसे तू दिल के अंदर है.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
तू मुझमे है … मैं तुझमे नहीं,
यही बात अच्छी नहीं तुझमें.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
ख्वाहिशें तो मेरी छोटी छोटी थी,
पूरी न हुई तो बड़ी लगने लगीं.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
मैं समझा यहाँ सब अपने थे,
जब नींद से जागा तो पता चला सारे सपने थे.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
परवाह दिल से की जाती है,
दिमाग से तो बस इस्तमाल होता है.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
शिकायत तुम्हे वक्त से नहीं खुद से होगी,
कि मुहब्बत सामने थी, और तुम दुनिया में उलझी रही.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे,
हमने बारिश मैं भी जलते हुए मकान देखें हैं.
⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰ ⊱✿ ✣ ✿⊰
ए रात मेरी तनहाई देख कर,
मुझ पर मत हंस इतना वरना,
जिस दिन मेरा यार मेरे साथ होगा,
तू पल में गुज़र जायेगी.
Gujarati Love Shayari >>>>>
Hindi latest nice Shayari >>>>>
Top 10 hindi shayari of this year >>>>>
>