सुना है तुम्हारी एक निगाह से कत्ल होते हैं लोग,
एक नज़र हमको भी देख लो.. ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती
⊱✿ ✦✧ ✶❄✴ ✧✦ ✿⊰
रिश्तों में इतनी बेरुख़ी भी अच्छी नहीं हुज़ूर …
देखना कहीं मनाने वाला ही ना रूठ जाए तुमसे.!!!!
⊱✿ ✦✧ ✶❄✴ ✧✦ ✿⊰
तेरे वादे तु ही जाने. मेरा तो आज भी वही कहना है ,
जिस दिन साँस टूटेगी उस दिन ही तेरी आस छूटेगी
⊱✿ ✦✧ ✶❄✴ ✧✦ ✿⊰
फ़ासले ऐसे भी होंगें ये कभी सोचा न था
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था.
⊱✿ ✦✧ ✶❄✴ ✧✦ ✿⊰
हम तो आशिक लोग है…..
हमारे हाथो में जख्म पहले लिखे जाते है तकदीर बाद में.
⊱✿ ✦✧ ✶❄✴ ✧✦ ✿⊰
बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को ,
क्योंकि इश्क हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता
⊱✿ ✦✧ ✶❄✴ ✧✦ ✿⊰