Romantic Two line Shayari in Hindi
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला …….
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबों को चूम कर ।
बड़े घर की लड़की थी साहेब
छोटे से दिल में कैसे रहती !!!
तुम्हारा प्यार भी शामिल था इसमे
मै सिर्फ जहर से मरने वाला कहा था!!
दुनिया का सबसे कीमती प्रवाही आँसू है
जिसमेँ 1%पानी और 99% भावनाए होती है..!!
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये
कि हम तुम्हे कितना याद करते है !!
कुछ नहीँ था मेरे पास खोने को,
जब से मिले हो तुम डर गया हूँ मैँ |
खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा.
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा..
बार बार क्यू पूछते हो “मुकाम” अपना
कह दिया ना जिदंगी हो तुम..!!
दिन गुजरता हैं तेरी बाते करके…
रात गुजरती हैं तुझे याद करके !!
हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो…..
जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे….
अपने हर लफ्ज़ में कहर रखते हैं हम,
रहें खामोश फिर भी असर रखते हैं हम !
पागल नहीं है हम जो तेरी हर बात मानते है,
बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नही लगता है..!!!
सिर्फ दो ही वक़्त पर तेरा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक आने वाले कल मे…!!
तुम्हारे पास ही तो हैं ज़रा ख्याल करके देखो
आँखों की जगह दिल का इस्तेमाल करके देखो !!
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है |
नींद उड़ा कर मेरी कहते है वो कि सो जाओ कल बात करेंगे,
अब वो ही हमें समझाए कि कल तक हम क्या करेंगे |
सीने में धङकता जो हिस्सा है,
उसी का तो ये सारा किस्सा है !
कभी-कभी बहुत सताता है यह सवाल मुझे..
हम मिले ही क्यूं थे जब हमें मिलना ही नहीं था..
अजीब किस्सा है जिन्दगी का,
अजनबी हाल पूछ रहे हैं और अपनो को खबर तक नहीं !
Sad Two line Shayari in Hindi
मैंने तो हमेशा ही तुझसे महोब्बत की ,
तेरे ना मानने से हकीक़त नहीं बदलेगी |
कभी किसी के जज्बातों का मजाक ना बनाना
ना जाने कौन सा दर्द लेकर कोई जी रहा होगा !
आजाद कर देंगे तुम्हे अपनी चाहत की कैद से,
मगर…. वो शख्स तो लाओ जो हमसे ज्यादा कदर करे तुम्हारी
वोह बोले महोब्बत का समुंदर बहोत गहरा होता है,
हमने भी कह दिया की डूबने वाले सोचा नहीं करते |
“ले रहा था ‘मोहब्बत’ के बाज़ार से ‘इश्क’ की चादर,
लोगों के हुजूम से आवाज आई ‘साहिब’ आगे से ‘कफ़न’ भी लेना” |
मौत से कह दो की हम से नाराज़गी खतम कर ले अब
वो बहुत बदल गए है जिन्के लिए हम जिया करते है !!!
– Hero Sawannt
तुम मानो न मानो मेरी ख़ुशी की फ़िक्र तुमको भी है,
ये ऐहसास बहुत बार दिल ने मेहसूस किया है….
Acchi lagi ? to comment dijiye niche diye gaye comment box pe.. aur share kajiye apne Dosto ke liye.
Read most popular Two line Heart touching two line sad Love Shayari
- 2 line Hindi Love Shayari
- Hindi Romantic Shayari in 2 Line
- Two Line Pyaar Shayari in Hindi
- Best Shayari in Two lines
- Two lines latest sms
- Hindi two lines Shayari
- Popular Short Shayari
- 2 Lines heart Touching Shayari
- Pakistani Two line shayari
- Sad two lines Hindi Shayari
I wating,,, toh fir aao ….muj ko rulao…ooooooooo
Mst h yarrrr…… kasam se very guddd
bas kar ab rulayega kya?????????????????
Ishq he ya kuch or ye to pta nhi
Lekin Jo apse he WO kisi oR se nhi
Meri ashiqui tum hi ho …..
Nic realy heart touching
मौत से कह दो की हम से नाराज़गी खतम कर ले अब
वो बहुत बदल गए है जिन्के लिए हम जिया करते है !!!
Fantastics
Excellent
Vry heart touching line yr