Kabar Se Sad Shayari – Bewfa Hindi SMS
कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है, अजीब बात
है की…..यह बात भी जिन्दा लोगों ने कही..
इतना रोई वो मेरी कब्र पे मुझे जगाने के लिए,
मै मरता ही क्यो अगर वो थोड़ा रो देती, मुझे पाने के लिए !
अगर मर जाऊँ मैं… तो काँधा न देना… तुम मेरे जनाजे को…
कहीं… तुम्हारा सहारा पाकर… फिर से न जी जाऊँ मैं….
वो आये मेरी कब्र पे अपने हमसफ़र के साथ
कौन कहता है के दफनाए हुए को जलाया नही जाता
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार उजड़ जाते है,
जनाजे को कितना भी संवारो उसमें रूह नहीं आती…
जनाज़ा रोककर वो मेरे से इस अन्दाज़ मे बोले,
गली छोड्ने को कही थी हमने तुमने दुनियां छोड…
कब्र को देख के ये रंज होता है दोस्त ,,
के इतनी सी जगह के लिए मरना पड़ा ..
अगर मैं मर जाऊँ तो काँधा जरूर देना मेरे जनाजे को
जीते जी तो बहुत कमी महसूस की है मैंने तेरे साथ की
कम से कम/मरने के बाद तो …
ज़िन्दगी तूने मुझे कब्र से कम दी है ज़मीं
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है ।
ये कफ़न, ये कब्र, ये जनाज़े, सब रस्म ऐ दुनिया है दोस्त,
मर तो इन्सान तब ही जाता है, जब याद करने वाला कोई ना हो…
हम तो सो जाएंगे कब्र में खामोशी से
छोड़ जाएंगे तुझमें दफ्न होने का गिला
लोग उसके जनाजें में नही,
उसकी महबूबा को दिलासा देनें गये, कॉफी लोग जिंदा है।
अगर फूल सिर्फ खुशी के लिये होते तो……
जनाजे पर न डाले जाते…….
कफ़न से मत देखो मेरे चेहरे को,
मुझे आदत है मुस्कुराने की,
मत दफ़नाओं मुझे कब्र में,
मुझे अब भी उम्मीद है किसी के आने की……..
इस दुनिया में कोई किसीका हमदर्द नही होता ,
लोग जनाजे के साथ भी होते हे तो
सिर्फ अपनी हाजरी गिनवाने के लिये !!
मेरे जनाजें में उसे न बुलाना,
मोहब्बत की तौहिन होगी,
मैं चार लोगों के कंधों पर जा रहा होऊंगा,
और मेरी जान पैदल चल रही होगी…..
सजा है जनाजा मेरा, देखने तो आइये
उठाके कफन मेरा, जरा मुस्कुराइये
दीवाना आज तेरा, चला है जहां से
आखरी सफर है, रुखसत तो कीजिये
सजा है जनाजा मेरा….
तुम्हारी कब्र पर जिसने तुम्हारा नाम लिखा है
वो झूठा है
तुम्हारी कब्र में मैं दफन हूं
तुम मुझमें जिंदा हो,
कहीं कुछ भी नहीं बदला
तुम्हारे हाथ मेरी उंगलियों में सांस लेते हैं
मैं लिखने के लिए जब भी कलम-कागज उठाता हूं
तुम्हें बैठा हुआ मैं अपनी ही कुर्सी में पाता हूं
वो तुम कब थे
कोई सूखा हुआ पत्ता हवा से हिल के टूटा था।
मेरी आंखें तुम्हारे मंजरों में कैद हैं अब तक
मैं जो भी देखता हूँ, सोचता हूं वो वही है
जो तुम्हारी नेकनामी और बदनामी की दुनिया थी।
तुम्हारी कब्र पर मैं फातेहा पढ़ने नहीं आया,
मुझे मालूम था तुम मर नहीं सकते,
तुम्हारी मौत की सच्ची खबर जिसने उड़ाई थी
वो झूठा था।
ये कफ़न, ये कब्र, ये जनाज़े,
सब रस्म ऐ दुनिया है दोस्त,
मर तो इन्सान तब ही जाता है,
जब याद करने वाला कोई ना हो.
जले जब चिता मेरी, रूह से सदा: उठेगी
प्यार करने वालों की, चिताए सदा जलेगी
तेरे हाथों मिटने को, जहाँ में फिर आऊंगा
सलामत हो शायद कुछ, राख में देखिये
सजा है जनाजा मेरा….
कब्र के सन्नाटे में से एक आवाज़ आयी,
किसी ने फूल रखके आंसूं की दो बूंद बहायी,
जब तक था जिंदा तब तक ठोकर खायी,
अब सो रहा हूं तो उसको मेरी याद आयी।
हर इकरार तेरे इनकार से अच्छा होगा,
मेरा हर दिन तेरी उस रात से अच्छा होगा,
न हो यकीन तो झांक लेना अपनी डोली से,
मेरा जनाजा तेरी बारात से अच्छा होगा…
साथ ले जा रहा हूँ, तेरे गम सारे
मिटी है हस्ती मेरी, शाद रहो प्यारे
एक है मेरी तमन्ना, तुझसे इल्तजा है
वीरां नजरों को मेरी, दीद तो दीजिये
सजा है जनाजा मेरा….
मेरी कबर पे वो रोने आये हैं,
हम से प्यार है ये कहने आये हैं,
जब ज़िंदा थे तो रुलाया बहुत,
अब आराम से सोये हैं तो जगाने आये हैं !
Meri Qabar Pe Wo Roney Aaye Hain,
Hum Se Pyar Hai Ye Kehne Aaye Hain,
Jab Zinda They To Rulaya Bohat,
Ab Aaram Se Soye Hain To Jaganey Aaye Hain
Hindi Sad Shayari Kabar Se Similar searching words
- मरने के बाद शायरी
- दोस्त की मौत पर शायरी
- कफ़न शायरी
- मौत पर शेर
- मोत शायरी
- खुदा पर शायरी
- मौत पर कविता
- Very sad Hindi shayri
- Zindagi sad shayari
- Sad shayari 2 lines
- Hindi 2 lines Sad shayari
- 2 line sad shayari hindi
- sad shayari in urdu
- sad shayari in hindi for life
- sad shayari in hindi for girlfriend
- मरने के बाद शायरी
- दोस्त की मौत पर शायरी
- कफ़न शायरी
- मौत पर शेर
- मोत शायरी
- खुदा पर शायरी
- मौत पर कविता
- Very sad Hindi shayri
- Zindagi sad shayari
- Sad shayari 2 lines
- Hindi 2 lines Sad shayari
- 2 line sad shayari hindi
- sad shayari in urdu
- sad shayari in hindi for life
- sad shayari in hindi for girlfriend